Big News : पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर ही 13 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल, मची अफरा-तफरी…
कर्नाटक। कर्नाटक में बड़ा हादसा हो गया। यहां बेंगलुरु शहर में अनेकल तालुक के अट्टीबेले में शनिवार शाम 4.30 बजे एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग दुकान तक फैल गई। हादसे में 13 लोगों की मौत बताई जा रही है। दुकान मालिक समेत कई लागों के झुलसने की भी खबर है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनमें से एक की हालत गंभीर है, उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार पटाखा दुकान नवीन नाम के व्यक्ति की है। बेंगलुरु ग्रामीण एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने कहा कि आग लगने की घटना बालाजी पटाखे की दुकान में तब हुई जब कैंटर से पटाखे उतारे जा रहे थे। देखते ही देखते आग गोदाम और स्टॉल तक फैल गई। उन्होंने कहा, “दो लोगों को चोटें आई हैं और मालिक नवीन भी झुलस गया है। एफएसएल टीम मूल्यांकन करेगी और हम पटाखा दुकान के लाइसेंस की जांच कर रहे हैं।
कट्टर जोगी समर्थक योगेश तिवारी के साथ 20 हजार अनियमित कर्मचारियों ने थामा BJP का दामन…
https://youtu.be/nk8g1UQ4KCs