कोरबा। पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक इलेक्ट्रिशियन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र का रहने वाला 40 वर्षीय शिवकुमार साहू कोरबा में पिछले 9 साल से फील्ड वर्क से जुड़ा हुआ था और राजपूत चौराहे के पास किराए के मकान में 16 साल के बेटे और पत्नी के साथ रहता था। पत्नी ने बताया कि रोज की तरह वह फील्ड में काम करने बुधवार की सुबह निकला था। दोपहर जब फील्ड से काम कर वापस लौटा, उस वक्त वह काम कर रही थी। बेटा घर के बाहर था। जब बेटा घर के अंदर गया तो देखा की कमरा बंद है। इसके बाद उसने मां को बताया। पत्नी ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो फंदे पर लटकती लाश देखी।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा। मामले में जांच की जा रही है।