टेक्नोलॉजीदिल्लीदेशबड़ी खबरमनोरंजन

Amazon Great Indian Festival Sale : इस दिन से शुरू हो रहा ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल, 75% तक सस्ते मिलेंगे फोन, TV सहित अन्य महंगे सामान…

नई दिल्ली : Amazon Great Indian Festival पेज लाइव हो गया है. Flipkart ने भी Big Billion Days Sale 2023 की घोषणा काफी पहले कर दी थी, जिसकी टक्कर में अब Amazon ने भी अपनी सेल घोषित कर दी है. हालांकि अमेजन की ओर से अभी तक सेल की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन पेज पर आने वाली सेल के प्रोडक्ट्स की झलकी पेश कर दी गई है. इनमें मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, फैशन, स्मार्ट TV आदि कैटिगरी शामिल हैं.

इस Amazon Sale 2023 में प्रोडक्ट्स की खरीदारी करने पर अगर आप एसबीआई के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है जिस से Amazon Offers 2023 में स्मार्टफोन, लैपटॉप और टीवी के साथ गेमिंग प्रोडक्ट, होम एंड किचन प्रॉडक्ट्स, ऑडियो, म्यूजिक सिस्टम जैसी सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर बैंक ऑफर्स पा सकते हैं.

Amazon Prime Members के लिए है खास तोहफा

ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत सबसे पहले प्राइम मेंबर्स के लिए होगी. यह सेल लगभग 24 घंटे पहले ही प्राइम मेंबर्स के लिए लाइव कर दी जाएगी. अगर आपके पास भी प्राइम मेंबरशिप नहीं है, तो आप इसे अभी ले सकते हैं क्योंकि Amazon Sale 2023 के दौरान प्राइम मेंबर होने की वजह से आपको सेल का अर्ली एक्सेस भी मिलेगा और तो और वनडे डिलीवरी का विकल्प भी केवल प्राइम मेंबर्स को ही फ्री में मिलता है.

इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी छूट

बैनर से एक बात ये भी कंफर्म होती है कि अमेजन सेल के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन्स और एक्ससेरीज पर 40 प्रतिशत तक की भारी छूट का फायदा मिलेगा. कौन-कौन से स्मार्टफोन्स पर मिलेगी छूट, ये बात भी कंफर्म हो गई है.

अमेजन पर अपकमिंग सेल के दौरान कौन-कौन से स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिलेगा, इस बात की जानकारी दी गई है. सेल के दौरान Realme Narzo 60X, iQOO Z7 Pro 5G और Honor 90 5G स्मार्टफोन छूट के साथ बेचे जाएंगे.

सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी, रियलमी नार्जो 60 5जी, आईकू नियो 7, वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी, ओप्पो ए78 5जी, सैमसंग गैलेक्सी एम13, रेडमी 12 5जी, रेडमी 12सी समेत ढेरों स्मार्टफोन्स बेहद ही सस्ते में आपको मिल जाएंगे.

लैपटॉप, पीसी, स्मार्ट डिवाइस पर 70% तक की छूट

एचपी, लेनोवो, एएसयूएस, एसर और कई टॉप ब्रांड के लैपटॉप के साथ-साथ पीसी और एलेक्सा स्पीकर जैसे स्मार्ट डिवाइस पर सबसे भारी डिस्काउंट मिल सकता है. Amazon Great Indian Festival Sale 2023 के दौरान 70% तक की छूट पाने के हकदार होंगे.

रायपुर का अनोखा पंडाल, विघ्नहरता गणेश को मिला राम, लक्ष्मण और हनुमान का साथ…

Tags

Editorjee News

I am admin of Editorjee.com website. It is Hindi news website. It covers all news from India and World. I updates news from Politics analysis, crime reports, sports updates, entertainment gossip, exclusive pictures and articles, live business information and Chhattisgarh state news. I am giving regularly Raipur and Chhattisgarh News.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close