कबीरधाम। जिले में NH-30 चिल्फी घाटी नागमोड़ी के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रेलर का ड्राइवर और हेल्पर घायल हो गए। वहीं सड़क पर ट्रेलर के पलटने से दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर रायपुर से लोहे की चादर लेकर राजस्थान के भिवाड़ी जा रहा था। इसी दौरान शनिवार सुबह करीब 9 बजे चिल्फी घाटी नागमोड़ी NH-30 के पास ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर और हेल्पर को चोट लगी है। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर और हेल्पर को बोड़ला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
इधर ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर 5 से 7 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। रायपुर-जबलपुर मार्ग पर आवागमन बाधित होने से लोग परेशान हो गए।