रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है और विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने के साथ ही बारिश भी हो रही है। इसके चलते इन दिनों मौसम में भी ठंडकता आ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा और बादल छाने के साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा भी होगी। कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रविवार को अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, भले ही मानसून पर ब्रेक लग गया है, लेकिन स्थानीय प्रभाव से आज कई जिलों में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कई जिलों में बारिश ना होने के चलते तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि, 12 सितंबर के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होगी।