
नई दिल्ली। जी-20 समिट में हिस्सा लेने भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को कहा कि समिट में हिस्सा लेना विशेष बात है। ऋषि सुनक ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत के दामाद के रूप में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होना वाकई खास है। बता दें, सुनक ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भारत जाने के लिए उत्साहित हूं। भारत एक ऐसा देश है, जो मेरे दिल के बहुत करीब है। हालांकि, कुछ सालों से मैं वापस नहीं जा पाया हूं। उन्होंने कहा कि पहले आमतौर पर हर साल फरवरी में परिवार के साथ भारत चला जाता था, लेकिन 2020 में चांसलर बनने के बाद समय के अभाव में नहीं जा सका। बता दें कि ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। समिट के दौरान पीएम मोदी के साथ ऋषि सुनक की द्विपक्षीय वार्ता भी तय है।
दिल्ली दौरे से पूर्व उन्होंने ट्वीट कर रहा, ‘मैं स्पष्ट फोकस के साथ जी20 शिखर सम्मेलन में जा रहा हूं. वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करना और अंतर्राष्ट्रीय संबंध बनाना इस समिट का लक्ष्य है।’