कुत्ते के काटने से फैला इंफेक्शन, पिता की गोद में तड़प-तड़पकर हुई बच्चे की मौत, छोटी सी भूल पड़ी भारी
उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुत्ते के काटने के 45 दिन बाद 14 साल के लड़के की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे में रेबीज के लक्षण उभरने लगे थे। लाचार पिता उसे एंबुलेंस में लेकर दर-दर भटकते रहे लेकिन बड़े अस्पतालों ने भी हाथ खड़े कर दिए, इसके बाद बच्चे की दर्द से तड़प-तड़प कर जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक विजयनगर थाना इलाके का चरण सिंह कॉलोनी के रहने वाले 14 वर्षीय मासूम सावेज डेढ़ महीने पहले पड़ोस में रहने वाले कुत्ते ने काटा था। सावेज ने घर पर यह बात नहीं बताई। एक सितंबर को वो अचानक अजीबो-गरीब हरकतें करने लगा। उसने पानी देखने से ही डर लगने लगा, उसने खाना पीना बंद भी कर दिया था और कभी कभी वो कुत्ते के भौंकने जैसी आवाज भी निकलने लगा। लक्षण उभरे तो माता-पिता को पता चला कि बच्चे को कुत्ते ने काटा है।
इसके बाद परिजन बच्चे को दिल्ली गाजियाबाद के सभी बड़े अस्पतालों में लेकर गए, मगर डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद परिजन बच्चे को बुलंदशहर के सालाना गांव में देसी इलाज कराने के लिए लेकर गए, जहां से लौटते समय देर रात बच्चे की मृत्यु हो गई।