
राजस्थान। जोधपुर में नेशनल हाईवे-62 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां कार और स्लीपर बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। मामला जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाना क्षेत्र के नागौर रोड चटालिया के पास का है।
सोमवार सुबह 5:30 बजे नागौर की तरफ से आ रही एक स्लीपर बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को जोधपुर अस्पताल में भर्ती कराया। हाइवे पर एक्सीडेंट के बाद ट्रैफिक का लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और कार को हाइवे से हटाया। ट्रैफिक को सुचारू किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।