उत्तरप्रदेशबड़ी खबरहादसा
ACCIDENT : ट्रक और बस की टक्कर में चार यात्रियों की मौत, नौ घायल
उत्तर प्रदेश। बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात इलाके में एक ट्रक ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी। घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए। साहिबाबाद डिपो की बस बदायूं से दिल्ली जा रही थी और बुलंदशहर से आगे अडौली तिराहे पर दिल्ली की तरफ मुड़ रही थी, तभी ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक, चार लोगों की मौत हो गयी है, जबकि नौ अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस जांच में जुट गई है।