महासमुंद। जिले में पुलिस ने गांजे की तस्करी करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 50 पैकेट में बंद गांजा पुलिस ने बरामद किया है। बसना थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बसना पुलिस को रविवार को मुखबीर से सूचना मिली कि एक कार में उड़ीसा की तरफ से अवैध गांजा तस्करी कर रायपुर तरफ बिक्री करने हेतु जा रहे हैं। जिसके बाद नाकेबंदी कर कार को रोक कर चेक किया गया। पूछताछ पर संदेहियो द्वारा अपना नाम धनु मंडावी पिता लखन उम्र 38 वर्ष निवासी आजाद चौक जिला बलौदा बाजार और सैयद अशफाक पिता सैयद यूसुफ उम्र 44 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का होना बताए।
आरोपियों के कब्जे से 50 पैकेट कुल 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ बसना थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।