छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग चिकित्सा प्रकोष्ठ के जनरल सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त हुए डॉ. तेजस शाह
धमतरी। राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसके मधुप की अनुशंसा व उनके कोरग्रुप कमेटी की सहमति से जिला चिकित्सालय धमतरी में पदस्थ वरिष्ठ डॉ. तेजस शाह को राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी (चिकित्सा प्रकोष्ठ) व आजीवन सदस्य बनाया गया है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग छत्तीसगढ़ चिकित्सा प्रकोष्ठ बनाए जाने पर डॉ. तेजस शाह को छत्तीसगढ़ चिकित्सक मंडल व जिला चिकित्सालय धमतरी में पदस्थ चिकित्सक डॉ. रचना पदाम्बर, सर्जन उत्कर्ष नंदा,प्रेरणा बघेल, डॉ मेहता, रिंकी बघेल, गरिमा शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ आशीष अग्रवाल, आर्थोपेडिक सर्जन राकेश सोनी, ENT सर्जन डॉ. कौशिक, चिकित्सा स्पेशलिस्ट संजय वानखेड़े, डॉ. महताब आलम सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने उनके नियुक्ति पर बधाई दी है।