रायपुर। सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली सजा के निलंबन की याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए उसकी सजा पर रोक लगा दी है। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर खुशी जताई हुए कहा सत्यमेव जयते!
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा “ अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो, सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो। राहुल गांधी जी की सजा पर रोक के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है। सत्यमेव जयते!”
अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो,
सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो.✌️श्री राहुल गांधी जी की सजा पर रोक के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है। सत्यमेव जयते!
यह INDIA की जीत है. #RahulGandhi pic.twitter.com/GqhdV6QHN7
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 4, 2023