मासूम से रेप के विरोध में सुकमा बंद, भाजपाइयों ने दुकानें बंद करवाई, व्यापारी संघ का भी मिला समर्थन
सुकमा। जिले के एर्राबोर में संचालित कन्या आवासीय विद्यालय (पोटाकेबिन) में एक छह साल की नाबालिग छात्रा से रेप के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को सुकमा जिले के बंद का आह्वान किया है। इस बंद को व्यापारी संघ का भी समर्थन मिला है।
बीजेपी का कहना है कि इस मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी होनी है। छात्रा से रेप के मामले में केवल एक आरोपी ही नहीं बल्कि और भी लोग संलिप्त हैं, लेकिन पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है और इस मामले में केवल एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया गया है।
एक दिन पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर जिला बंद करवाने की सूचना दी थी। आज भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं। इसके साथ ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। भाजपा के जिला अध्यक्ष धानीराम बारसे ने कहा कि, मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे जेल भी भेजा जा चुका है। लेकिन, कुछ और भी आरोपी हैं जिन्हें बचाया जा रहा है।
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और मासूम बच्ची के परिजनों को 50 लाख रुपए की मदद की मांग को लेकर ही आज जिला बंद का आह्वान किया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष का कहना है कि आबकारी मंत्री कवासी लखमा सुकमा जिले से ही हैं। यहां कोंटा विधानसभा सीट से MLA हैं। अब उन्हीं के क्षेत्र में स्थित एर्राबोर पोटाकेबिन में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। लेकिन, वे शांत बैठे हैं।
प्यून के पति ने ही किया था रेप
मामला 22 जुलाई की रात का है। जैसे ही यह मामला उजागर हुआ पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 8 सदस्यीय टीम का गठन किया था। फिर सायबर सेल की मदद से घटना वाली रात पोटाकेबिन के आस-पास मोबाइल लोकेशन को खंगाला गया। फिर एक-एक कर पुलिस ने करीब 50 लोगों को पकड़ा। जिनसे पूछताछ की गई। सभी को बच्ची के सामने लाकर खड़ा किया गया था। बच्ची ने इनमें से एक शख्स माड़वी हिड़मा उर्फ राजू (35) को पहचान लिया। जिसके बाद पुलिस ने भी आरोपी से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल लिया था। जिसे कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है। साथ ही आश्रम अधीक्षिका के खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली गई है।