रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में जांजगीर चांपा के रोगदा में जहरीली शराब पीने से मौत के मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राज्य के आबकारी मंत्री को घेरा। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सदन में आरोप लगाया की रोगदा में 15 मई को सेना के जवान नंदलाल समेत शतीश और परसराम साहू की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। हालंकि मंत्री कवासी लकमा ने कहा कि तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से नही बल्कि जहर पीने से हुआ है। आबकारी मंत्री ने कहा कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में यह जानकारी आई है कि मृतकों की मौत जहर पीने से हुई है।
विपक्ष ने आबकारी मंत्री पर सदन में सदन में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। विपक्ष ने कई सवाल किए लेकिन आवकारी मंत्री से ठोस जवाब नही आया। अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत ने भी माना की प्रश्न का सही जवाब नहीं आ पा रहा है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने आवकारी मंत्री को निर्देश दिया कि वो सभी प्रश्न के जवाब कल सदन में प्रस्तुत करें।