बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर 7 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नई दिल्ली। बिलकिस बानो के दोषियों को सजा में छूट दिये जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई होने जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए 7 अगस्त की तारीख तय की गई है। इसे लेकर सभी 11 दोषियों को नोटिस दिया जा चुका है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से जवाब दाखिल करने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से साफ किया गया कि जवाब दाखिल करने के बाद मामले की सुनवाई नहीं टाली जाएगी। 7 अगस्त से इस मामले पर रेगुलर सुनवाई होगी। इससे पहले हाईकोर्ट ने बिलकिस बानो गैंगरेप केस के सभी 11 दोषियों को सजा में छूट देते हुए उन्हें रिहा करने का फैसला सुनाया था। जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई।
इस मामले पर जस्टिस बीवी नागरत्ना और उज्जल भुइयां की बेंच ने कहा कि दलीलें पूरी हो चुकी हैं और सभी दोषियों को नोटिस दिए गए हैं। हमारा मानना है कि मामले में दलीलें पूरी हो चुकी हैं और सभी को किसी न किसी माध्यम से नोटिस दे दिए गए हैं। इसे लेकर 9 मई को, सुप्रीम कोर्ट ने गुजराती और अन्य भाषाओं सहित स्थानीय अखबारों में नोटिस प्रकाशित करने का निर्देश दिया था।
ये नोटिस तब जारी किए गए, जब कुछ दोषियों के घरों पर पुलिस को ताले लटके नजर आए। वहीं उनके फोन भी बंद पाए गए। इन सभी को हर माध्यम के जरिए नोटिस जारी किया गया और सुनवाई तक खुद को पेश करने को कहा गया है। इन सभी 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने छूट दे दी थी और पिछले साल 15 अगस्त को रिहा कर दिया गया था। बिलकिस बानो ने छूट को चुनौती देते हुए एक रिट याचिका दायर की।