थाईलैंड में हो रही 25 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Asian Athletics Championships) 2023 के लिए बजरंगबली को ऑफिशियल मैस्कॉट (शुभंकर) बनाया गया है। इसका आयोजन कॉन्टिनेंटल गवर्निंग बॉडी की 50वीं वर्षगांठ पर किया जा रहा है।
एशियाई एथलेटिक्स एसोसिएशन (Asian Athletics Championships) की वेबलाइट पर हनुमानजी को मैस्कॉट बनाने के पीछे की वजह भी बताई गई है। बजरंगबली राव की सेवा में गति, शक्ति, साहस और बुद्धि सहित कई आसाधारण क्षमताओं का प्रदर्शन करते हैं। सबसे बड़ी क्षमता उनकी अविश्वसनीय दृण निष्ठा है।
बता दें कि एथलेटिक्स चैंपियनशिप का लोगो खेलों में भाग लेने वाले एथलीट्स, कौशल, टीम वर्क, एथलेटिकिज्म, समर्पण और खेल कौशल के प्रदर्शन को दर्शाता है। इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम शनिवार रात ही दिल्लीऔर बेंगलुरु से रवाना हो गई थी।