CG NEWS : आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत, 3 झुलसे

बलरामपुर-रामानुजगंज। जिले के कुसमी में गाज गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों का इलाज कुसमी अस्पताल में चल रहा है।
पहली घटना में झारखंड के ग्राम खेतली थाना डुमरी निवासी मोहन मार (40 वर्ष) गांव के ही श्रवण कंवर (32 वर्ष) के साथ कुसमी क्षेत्र के ग्राम त्रिपुरी निवासी हीरालाल (25 वर्ष) के घर आए थे। यहां से तीनों बाइक से किसी काम से शुक्रवार की सुबह बलरामपुर गए थे। यहां से दोपहर में तीनों कुसमी की तरफ लौट रहे थे, जैसे ही वे गलफुल्ला नदी पुलिया के पास पहुंचे, बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वे सड़क किनारे मिर्च लगे खेत की झोपड़ी में बैठे थे। इसी बीच एक अन्य बाइक सवार ग्राम जम्हाटी निवासी महरा राम (54 वर्ष) भी उसी झोपड़ी में घुस गया।
बारिश के बीच अचानक झोपड़ी के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आकर चारों बेहोश हो गए। कुछ देर बाद जब 3 लोगों को होश आया, तो उन्होंने देखा कि हीरालाल (25 वर्ष) की मौत हो चुकी है। सूचना पर पहुंची संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से घायलों को तत्काल कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं दूसरी घटना में मवेशी चराने गए बुजुर्ग की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई। ग्राम पंचायत सोनपुर के बैगापारा निवासी जवाकिम एक्का (65 वर्ष) मवेशियों को चराने गांव से लगे बांसा नदी की तरफ गया था। इस दौरान हल्की बारिश के बीच अचानक वहां आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आने से जवाकिम की मौके पर ही मौत हो गई।