बड़ी खबर
जेल की महिला गार्ड ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला
राजस्थान। बीकानेर में सेंट्रल जेल में तैनात महिला गार्ड ने शनिवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें पारिवारिक कारण का जिक्र किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार, प्रेम कंवर (28) की शुक्रवार रात जेल में नाइट ड्यूटी की थी। वो जेल से सुबह करीब सवा पांच बजे निकली थी। ड्यूटी ऑफ करने के बाद अल्टो कार में घर जा रही थी। अचानक रेल पटरियों के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। इसके बाद ट्रैक पर उसकी लाश मिली। लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। बीछवाल और मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।