दुर्ग। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर गुरुवार को दुर्ग पहुंचे हैं। यहां वे पद्मश्री उषा बारले के सेक्टर-एक स्थित निवास पर उनसे मुलाकात करने के बाद जनसभा को संबोधित करने के लिए रविशंकर स्टेडियम पहुंचे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम से सभा को संबोधित करते हुए, छत्तीसगढ़ में बीजेपी और केंद्र में मोदी सरकार बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा, 2024 में राहुल बाबा और मोदी में कौन प्रधानमंत्री बनेगा। सोनिया मनमोहन की 10 साल की सरकार ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया है। केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो आए दिन आतंकवादी हमला होते थे। मोदी सरकार में पाकिस्तान ने पुलमावा हमला किया तो पीएम मोदी ने 10 दिन के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को सबक सिखाया।
अमित शाह ने कहा प्रभु राम का मंदिर बनने को लेकर कांग्रेस लटका रही थी। मोदी जी ने ये काम किया और जनवरी में लोग रामलला के दर्शन कर पाएंगे। प्रभु श्री राम को उसी जगह स्थापित किया गया। जिस स्थान में उनका जन्म हुआ था। विदेशों में नरेन्द्र मोदी के नारे लग रहे हैं। ये नारे मोदी नहीं बल्कि देश की जनता का सम्मान है।आदिवासी समाज की बेटी को राष्ट्रपति बनाया गया है।
गृहमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार घोटाले पे घोटाले वादा खिलाफी कर रही है। शराब बंदी नहीं किया युवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता विधवा पेंशन नहीं दिया। छत्तीसगढ़ की जनता चुनाव की राह देख रही है। फिर सरकार पलटते देर नहीं लगेगी 5 अगस्त 2014 को धारा 370 को हटाया कांग्रेस कह रही थी मत हटाओ। कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। लेकिन हकीकत ये रही की वहां एक कंकड़ तक नहीं चला। पीएम मोदी ने 9 साल में हर गरीब के बिजली शौचालय गैस 5 किलो अनाज मुफ्त दिया। और कोरोना के टीके मुफ्त में लगाए।