बड़ी खबर
IPS रवि सिन्हा होंगे RAW के नए चीफ, सामंत कुमार गोयल 30 जून को होंगे रिटायर्ड
रायपुर/दिल्ली। 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा नए रॉ चीफ होंगे। वे मौजूदा चीफ सामंत गोयल, आईपीएस (पंजाब 84) का स्थान लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रवि सिन्हा, दो साल तक इस पद पर रहेंगे।
4