कवर्धा। तरेगांव थाना क्षेत्र के रब्दा गांव में एक शख्स ने अपनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति के लिये तंबाकू लाने से मनाकर दिया क्योंकि वह सो रही थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने उसे मार डाला। तरेगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मामला तरेगांव थाना क्षेत्र के रब्दा गांव का है। यहां के बुधराम बैग ने अपनी पत्नी से तंबाकू लाने को कहा लेकिन बिराजोंनी बाई ने तंबाकू देने से इंकार कर दिया। इस पर बुधराम ने उसकी लाठियों से पिटाई कर हत्या कर दी।
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति भागने के फिराक में था। वह दलदली गांव के बैंक में पैसे निकालने गया हुआ था। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।