
रायपुर। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्रांतर्गत सोनकरपारा में पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा किया है। प्रार्थी के चचेरे भाई ने ही अपने भाई के मकान में लाखों रूपये की चोरी की वारदात अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सोनकरपारा सत्ती मंदिर के पास पुरानी बस्ती निवासी चंद्रशेखर सोनकर ने पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 11 जून को रात को परिवार समेत अपने ससुराल भाठागांव गया था। इस दौरान घर में दो बहने रूकी हुई थी। 12 जून सुबह प्रार्थी की छोटी बहन ने उसे फोन कर घर मे चोरी की सूचना दी जिसके बाद प्रार्थी ने घर आकर देखा तो आलमारी में रखें सोने के जेवरात एवं नगदी रकम और मोबाईल फोन, लैपटॉप भी नहीं था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि चोरी वाले रात सोनकरपारा पुरानी बस्ती निवासी अमित सोनकर जो रिश्ते में प्रार्थी का चचेरा भाई है, को प्रार्थी के घर के आसपास देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अमित सोनकर की पतासाजी कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अमित सोनकर द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी अमित सोनकर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात 14 तोला, 1 नग लैपटॉप, 1 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 6 हजार रूपये जुमला कीमती लगभग 7 लाख 50 हजार रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी अमित सोनकर रिश्ते में प्रार्थी का चचेरा भाई है, जिसका प्रार्थी के घर आना-जाना था। आरोपी को इस बात की जानकारी थीं कि दिनांक घटना की रात्रि प्रार्थी सपरिवार विवाह कार्यक्रम में अपने ससुराल भाठगांव गया है, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने प्रार्थी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी अमित सोनकर पूर्व में भी दुष्कर्म एवं पॉस्को एक्ट के मामले में जेल निरूद्ध रह चुका है।