
मुंबई। दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर मर्डर केस जैसा ही वीभत्स मामला मुंबई से सामने आया है। यहां लिव-इन पार्टनर ने महिला की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसके शव को आरी से कई टुकड़ों में काट दिया। खूनी प्रेमी की सनक यहीं खत्म नहीं हुई उसने महिला के लाश के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में डाल कर उबाला भी दिया। जब उनके अपार्टमेंट से दुर्गंध आने लगी तो मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है।
दरअसल, मामला मुंबई शहर के मीरा रोड पर मौजूद नया नगर पुलिस थाना इलाके की गीता-आकाशदीप सोसायटी का है। सोसायटी की 7वीं मंजिल पर 56 साल का मनोज साहनी अपनी लिव इन पार्टनर 36 साल की सरस्वती वैद्य के साथ काफी समय से साथ रह रहा था। कुछ दिनों से मनोज के फ्लैट से बदबू आ रही थी। बदबू से परेशान पड़ोसियों ने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी।
सूचना मिलने पर नया नगर थाना पुलिस मनोज के फ्लैट पर पहुंची और दरवाजा खटखटाया। फ्लेट के अंदर जाने के बाद जांच करने पर पुलिस को महिला के शव को टुकड़े मिले। जिसके बाद तुरंत ही मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछने पर उसने शव अपनी लिव इन पार्टनर सरस्वती का होने की बात कही।
पुलिस का कहना है कि किसी पर मनोज और सरस्वती का झगड़ा हो गया था। गुस्से में मनोज ने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी। इसके बाद बाजार गया और चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) लेकर आया। फ्लैट पर वापस आकर शव को कई टुकड़ों में काटा। पुलिस को पता चला है कि शव के कई टुकड़े उसने प्रेशर कुकर में उबाले हैं। फिलहाल शव के टुकड़ों को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फ्लैट से अन्य सबूत भी इकठ्ठा किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. फ्लैट को सील कर दिया गया है।