रायपुर। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ते की राशि हितग्राहियों को ऑनलाइन भेजी गई। बेरोजगारी भत्ता कार्यक्रम में प्रदेश भर से युवा जुड़े। बेरोजगारी भत्ते के 1 लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों को ऑनलाइन राशि भेजी गयी।
आज 32 करोड़ 38 लाख की राशि अंतरित की गई। योजना के तहत 1701 हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रारंभ कि गई। हितग्राहियों को 33 संस्थाओं में दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ते की अब तक कुल 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपये की राशि अंतरित
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कार्यक्रम में मैंने कहा था रोक हटते ही अखबार नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे, आज हमने अपना वादा निभाया है। विभिन्न विभागों में लगातार वैकेंसी आ रही हैं। सीएम ने कहा कि आपको बेरोजगारी भत्ते से सहायता मिल रही है लेकिन मुझे बेरोजगारी भत्ता देने से ज्यादा खुशी तब होगी जब आपके हाथ मे रोजगार होगा। सरकारी नौकरी के लिए हम लगातार वैकेंसी निकाल रहे हैं इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं ताकि आप अपना काम भी शुरू कर सकें। बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग भर है, जिसके माध्यम से आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें।