प्लेन में पहली बार चढ़ा और बीड़ी पीकर हुआ गिरफ्तार, फिर कहा- ट्रेन के टॉइलट में पी लेता था, सोचा यहां भी चल जाएगा
बेंगलुरु। एक शख्स को फ्लाइट के टायलेट में बीड़ी पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रही अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट में 56 वर्षीय यात्री ने बीड़ी पी।
पुलिस ने 56 साल के प्रवीण कुमार को यात्रियों की जान जोखिम में डालने के आरोप में मंगलवार दोपहर केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) अरेस्ट किया। प्रवीण अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट से अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहे थे। यह पहला मौका है, जब बेंगलुरु एयरपोर्ट पर किसी को बीड़ी पीने के आरोप में अरेस्ट किया गया।
फ्लाइट में बीड़ी पीने वाले आरोपी ने पुलिस को बताया, ‘मैं नियमित रूप से ट्रेन से यात्रा करता हूं और शौचालय के अंदर धूम्रपान करता हूं। यह सोचकर कि मैं यहां भी ऐसा कर सकता हूं, मै बीड़ी पीने लगा।‘ बताया जा रहा है कि गिरफ्तार होने के बाद, आरोपी को कम से कम एक हफ्ते तो न्यायिक हिरासत में बिताना होगा। क्योंकि अगर कोई भी फ्लाइट में धूम्रपान करता है तो वो हर किसी की जान को जोखिम में डालता है।