अजब गजबउत्तरप्रदेश
मिनी स्कर्ट और कटी-फटी जींस पहनकर न आए मंदिर, मंदिर समीति ने जारी किया फरमान
उत्तर प्रदेश। मुजफ्फरनगर शहर के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर इन दिनों चर्चा में है। दरअसल, मंदिर के बाहर एक नोटिस लगाया गया है। इसमें लिखा गया कि सभी महिला एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस आदि पहन कर बाहर से ही दर्शन करें।
बालाजी धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर तायल ने इस बारे में कहा मंदिर में अमर्यादित कपड़ों को पहनकर न आने के लिए नोटिस बोर्ड लगाया गया है। नोटिस बोर्ड लगाने से पहले कुछ लोगों की सहमति भी ली गई थी। नोटिस बोर्ड में सभी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की गई हैं।
गौरतलब है कि नगर में स्थित बालाजी धाम मंदिर की अपनी एक अलग ही पहचान है। जिसके चलते यहां पर दूर-दराज से श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।