राजस्थान। जयपुर में एक दर्दनाक हादसे में ट्रैलर ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। यहां 20 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से एक ट्रेलर नीचे गिर गया। जिससे ट्रैलर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर अंदर फंस गया। इस दौरान ट्रेलर में आग लग गई और ड्राइवर जिंदा जल गया। हादसा शिवदासपुरा थाना इलाके में रिंग रोड पर हुआ।
हादसा मंगलवार सुबह करीब 5 बजे रिंग रोड पर बोरडियो की ढाणी के पास बने अंडरपास पर हुआ। लोहे की एंगल से भरा एक ट्रेलर आगरा रोड कानोता की ओर से अजमेर रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान फ्लाईओवर पर बने ओपन कट से ट्रेलर नीचे अंडरपास में जा गिरा। करीब 20 फीट ऊंची रिंग रोड से नीचे गिरते ही ट्रेलर में आग लग गई। ट्रेलर में लगी आग को देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड की मदद से करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
आग बुझाने के बाद क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे ड्राइवर के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रेलर को भी सड़क किनारे करवाकर ट्रैफिक को चालू करवा दिया गया। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि रिंग रोड पर ट्रेलर लेकर जाते समय ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे ट्रेलर आउट ऑफ कंट्रोल होकर ओपन कट से नीचे अंडरपास में जा गिरा। ट्रेलर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक से कॉन्टैक्ट किया गया है। जोधपुर निवासी ट्रेलर मालिक लादूराम बंजारा ने बताया कि ट्रेलर का ड्राइवर तरुण (34) अलवर के रूपवास का रहने वाला था। वह कोलकात्ता से लोहे की एंगल से भरा ट्रेलर लेकर निकला था।