देश के कई इलाकों में चक्रवात मोचा (Cyclone Mocha) भयानक रूप दिखा सकता है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर एक कम दबाव क्षेत्र बना हुआ है जो कि डिप्रेशन में बदल सकता हैं। दक्षिण अंडमान सागर से निकला तूफान ‘मोचा’ बंगाल की खाड़ी और उससे सटे इलाके के ऊपर से गुजरेगा। इसकी वजह से उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में तेज हवाएं और बरसात हो सकती है।
साइक्लोन मोचा 11 मई की मध्यरात्रि के आसपास एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में बदल सकता है। 12 मई की दोपहर तक बेहद प्रचंड रूप ले लेगा। साइक्लोन का लैंडफॉल 14 मई की सुबह बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार और म्यांमार के क्यूक्प्यू बताया जा रहा है। लैंडफ़ॉल के दौरान मोचा की अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटे होगी। बंगाल सरकार ने अभी से तटवर्ती इलाक़ों में तैयारी शुरू कर दी है और प्रशासन को ज़रूरी बंदोबस्त करने को कहा गया है।
एनडीआरएफ की 6 टीमें तैनात
साइक्लोन मोका के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की 6 टीमों को तैनात किया गया है। साथ ही कोस्ट गार्ड की टीम भी हाई अलर्ट पर है और कोस्ट गार्ड डिजास्टर रिलीफ टीम का गठन किया गया है, जो उड़ीसा और बंगाल के तटवर्ती इलाक़ों में सक्रिय हो गई हैं।