
रायपुर। राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी ने भीषण गर्मी में जल संकट की समस्या को लेकर मंगलवार को अंबेडकर चौक पर विरोध-प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में मिट्टी के मटके लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद उन मटकों को जमीन पर फोड़कर विरोध-प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी लोगों को पीने के पानी की सुविधा नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की रही हो, लेकिन लोग पेयजल के लिए परेशान रहे हैं। यहां तक कि राजधानी रायपुर की भी कई बस्तियों में माता-बहनों द्वारा सुबह 5 बजे से लाइन लगाकर पानी भरा जाता है। जिसके चलते आप ने प्रदेश के सूरजपुर, कांकेर, जांजगीर, बिलासपुर, बलरामपुर समेत कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया है।