स्वर्ण मंदिर के पास फिर हुआ धमाका, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल की हेरिटेज स्ट्रीट में सोमवार सुबह ठीक उसी जगह पर फिर धमाका हुआ जहां शनिवार की देर रात धमाका हुआ था। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने सैंपल कब्जे में लिए हैं।
जहां धमाका हुआ वहां एक कार भी खड़ी थी जिसके शीशे टूट गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच कर रही है। शनिवार सुबह हुए धमाके के बाद पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह खुद मौके पर पहुंचे है और बम निरोधक दस्ते को भी सतर्क कर दिया गया है। शहर के सीवर के गटरों का भी मुआयना किया जा रहा है। मौके पर कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं जिनकी जांच फोरेंसिक टीम कर रही। पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वॉयड के साथ मौके पर तलाशी ली, इस दौरान बम निरोधक दस्ता भी मौजूद रहा।
पुलिस ने शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए एक एडवाइजरी जारी की। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर कुछ भी साझा करने से पहले तथ्य की जांच करने का आग्रह किया और कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।