छत्तीसगढ़
फांसी के फंदे से लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
कोंडागांव। जिले में प्रेमी जोड़े के खुदकुशी का मामला सामने आया है। यहां खेतरपाल गांव जंगल में एक प्रेमी जोड़े का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला है। घटना से पूरे गांव हड़कंप मच गया है। मामला केशकल थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतरपाल गांव का है।
बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगाया है। प्रेमी- प्रेमिका एक ही गांव के रहने वाले थे। सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है।