रायपुरः प्रदेश के पूर्व लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत ने राज्य सरकार द्वारा कमल विहार का नाम बदलने का विरोध किया है। राजेश मूणत ने कहा कि उनका विरोध कौशल्या माता के को लेकर कांग्रेस द्वारा राजनीति करने पर है। राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस सरकार पिछले साढ़े चार साल में कुछ नही कर पाई है और केवल योजनाओं का नाम बदलकर श्रेय लेने की कोशिश कर रही है जिसे जनता अच्छा से जानती है।
राजेश मूणत ने कहा कि यदि माता कौशल्या के नाम के कांग्रेस को इतनी ही आस्था है तो इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का नाम बदलकर माता कौशल्या के नाम पर कर दें।