मुंगेली। भाजपा नेता शत्रुघ्न साहू की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी, बेटी, 2 बेटे और बहू समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने पारिवारिक विवाद में घटना को अंजाम दिया है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शत्रुघ्न सभी के साथ बहुत मारपीट किया करता था, जिससे सभी परेशान थे। बीजेपी नेता की पत्नी भारती साहू, बेटा विकास साहू, एक नाबालिग बेटा, बहू ज्योति साहू और बेटी रजनी साहू ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया। मृतक की पत्नी और बड़े बेटे ने फावड़े से शत्रुघ्न साहू की हत्या कर दी और फिर कार में शव ले जाकर लाश को फेंक दिया।
संदिग्ध हालत में मिली थी लाश
सोमवार की सुबह चिल्फी थाना क्षेत्र के गोल्हापारा गांव में भाजपा नेता और गोंड़खाम्ही मंडल के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री शत्रुघ्न साहू की खून से लथपथ लाश सड़क किनारे संदिग्ध हालत में मिली थी। मृतक रविवार की शाम को घर से घूमने जाने की बात कहकर निकला था, जिसके बाद वो घर वापस नहीं लौटा। दूसरे दिन उसकी लाश मिली।
घटना वाले दिन विवाद हुआ था
पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई थी। भाजपा नेता शत्रुघ्न साहू आपराधिक प्रवृत्ति का था। उसके खिलाफ चिल्फी थाने में लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। जिसके चलते पुलिस सभी पहलुओं पर अपनी जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना के दिन यानि 16 अप्रैल को मृतक का अपनी पत्नी और बेटी-बेटों के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस को परिवार पर शक था। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके बच्चों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि पूरी घटना को देर रात घर में अंजाम देने के बाद मृतक की लाश को घर से 3 किमी दूर गोल्हापारा में ले जाकर सड़क के किनारे फेंक दिया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।