रायपुर। राजधानी में डांस टीचर की खुदकुशी का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह डांस टीचर की लाश फांसी के फंदे में लटकी मिली। घटनास्थल से अभी इसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामला टिकरापारा थाने का है।
जानकारी के अनुसार मृतका रायपुर के श्री प्रयास पुलिस स्कूल में टीचर है। वहां वो बच्चों को डांस सिखाती थी। गुरुवार रात 8 बजे खाना खाने के बाद मृतका अपने कमरे में चली गई थी। देर रात डांस टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह को टीचर की लाश फांसी के फंदे में लटकी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टिकरापारा थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।