दिनदहाड़े नेता की गोली मारकर हत्या, बाजार में आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
पश्चिम बंगाल। नादिया जिले में एक टीएमसी नेता की दिनदहाड़े भरे बाजार हत्या कर दी गई। घटना नदिया के हंसखली थाना क्षेत्र के रामनगर बड़ा चौपरिया गांव की है। मृतक तृणमूल नेता की पहचान आमोद अली बिस्वास के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार टीएमसी नेता आमोद अली बिस्वास बाजार गए थे। बिस्वास बाजार में एक चाय की दुकान पर बैठे थे। इस दौरान कुछ लोग वहां आए और उन्हें बाहर बुलाया। बिस्वास जैसे ही बाहर निकलें उनके ऊपर गोलियों की बरसात शुरू हो गई। आमोद अली रामनगर बड़ा चौपड़िया नंबर 1 के तृणमूल कांग्रेस के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे किसी तरह की राजनीतिक साजिश की आशंका की भी जांच की जा रही है।
विपक्ष बंगाल का अस्थिर करने की कोशिश कर रहा- टीएमसी
घटना को लेकर टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा, कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को सजा मिलेगी। पंचायत चुनाव आते ही विपक्ष भड़काऊ बयान देने लगा है। भाड़े के हत्यारे लाए जा रहे हैं। विपक्ष बंगाल को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। यह शांति का बंगाल है। जो बंगाल को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं, जनता उन्हें फेंक देगी।