रायपुर। AICC ने छत्तीसगढ़ में SC/ST आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नेतृत्व विकास मिशन LDM विधानसभा समन्वयको की नियुक्ति की है। जिसमें रायपुर छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम पांडे को मुंगेली विधानसभा का समन्वयक बनाया गया है।
बता दे कि AICC ने छत्तीसगढ़ के 39 जिलों के लिए समन्वयक कि नियुक्त किया गया है। जिसकी सूची भी आज जारी हो गई है। जिसमें महिला कांग्रेस कि प्रदेश सचिव पूनम पांडे को मुंगेली विधानसभा का समन्वयक न्युक्त किया है। प्रदेश में ऐसे कुल 39 जिलों के लिए एआईसीसी ने समन्वयक की नियुक्ति की है। जिसके बाद यह सभी समन्वयक अब आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर काम करेंगे और अपने-अपने सीमा में विधानसभा क्षेत्र को मजबूत करेंगे।