CG NEWS : युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इस बात से परेशान होकर उठाया ऐसा कदम
भिलाई। भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में 30 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती किसी बीमारी से पीड़ित थी। उसका श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले दो साल से इलाज चल रहा था। इसी बीमारी से तंग आकर उसने खुदकुशी की है। खुर्सीपार थाना क्षेत्र की पूरी घटना है।
जानकारी के मुताबिक जोन तीन खुर्सीपार वार्ड 48 निवासी प्रियंका शाह ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी की है। सुबह प्रियंका का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने दरवाजे के बीच से देखा तब पता चला कि वो फंदे से लटकी हुई है। इसके बाद परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पंचनामा के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा।