कोरबा। जिले के दीपका थाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। छात्रा SECL के विभागीय कॉलोनी ऊर्जा नगर में अपने परिजनों के साथ रहती थी। मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दीपका थानांतर्गत SECL के विभागीय कॉलोनी ऊर्जा नगर में गुरुवार को एसईसीएल कर्मी पिता रोहित नारंग की बेटी 11वीं की छात्रा कुमारी गार्गी ने का शव घर में ही फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। गुरुवार सुबह जब परिजन उसके कमरे में गए, तो उसे फांसी से लटकता हुआ पाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को फंदे से उतरवाया और घटनास्थल की जांच की। कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें छात्रा ने अपनी मां को आई लव यू कहते हुए उनसे इस आत्मघाती कदम के लिए माफी मांगी है। उसने कहा कि मां आई लव यू, मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं और इस कदम के लिए आपसे माफी चाहती हूं।
मृत छात्रा के पिता रोहित नारंग ने बताया कि गार्गी पढ़ाई-लिखाई में होशियार थी। कुछ ही दिनों में उसके फाइनल एग्जाम होने वाले थे, जिसकी तैयारी में वो लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि बुधवार रात उससे बात हुई थी, जिसमें बिल्कुल ऐसा नहीं लगा कि वो इस तरह का कोई कदम उठा सकती है। उन्होंने कहा कि सुबह 5 बजे जब वे बेटी के कमरे में आए, तो पंखे पर चुन्नी से लटकी हुई उसकी लाश मिली। पुलिस ने कहा कि छात्रा ने खुदकुशी क्यों की, इसकी जांच की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।