गरीब रथ एक्सप्रेस में बम होने की खबर निकली झूठी, पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा
नई दिल्ली। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई जाने वाली ट्रेन नंबर 12612 गरीब रथ एक्सप्रेस में सोमवार को बम की सूचना मिली थी। जिसके बाद ट्रेन को राजस्थान के धौलपुर जंक्शन पर रोक लिया गया और बॉम्ब स्क्वॉड बुलाकर ट्रेन की जांच शुरू की गई।
लगभग 2 घंटे की तलाशी अभियान और लंबी चेकिंग के बाद भी अधिकारियों को ट्रेन में बम नहीं मिला। जिसके बाद ट्रेन धौलपुर स्टेशन से रवाना होकर ग्वालियर पहुंची। ग्वालियर में भी आरपीएफ ने डॉग स्कॉट के साथ चेकिंग कर के उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन में सवार दो युवकों ने अफवाह उड़ाई थी। सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया और अफवाह फैलाने वाले दोनों युवकों को धौलपुर में जीआरपी ने ट्रेन से उतार कर पूछताछ शुरू कर दी। बम की झूठी सूचना देने वाले एक डेंटिस्ट सहित 6 आरोपियों को सुरक्षा एजेंसियों ने मौके से गिरफ्तार किया है।