बड़ी खबरमध्यप्रदेशहादसा
ACCIDENT : श्रद्धालुओं से भरी वाहन 100 फीट गहरी खाई में गिरने से 4 की मौत, 10 लोग घायल
मध्यप्रदेश। छिंदवाड़ा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं से भरी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद वाहन 100 फीट गहरी गोरखघाट की खाई में गिर गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि सभी लोग महाशिवरात्रि पर होशंगाबाद की सीमा पर आयोजित होने वाले महादेव मेले में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पुलिस अफसर और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं। फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि वाहन में बैठे लोग कहां से आ रहे थे।