
रायपुर। जमीन की रजिस्ट्री कराकर फर्जी चेक देकर 20 लाख 82 हजार 530 रूपये का धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अरून कुमार सिंह उम्र 49 वर्ष निवासी किरंदुल दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा है। यह मामला सिविल लाइन क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, 07 फरवरी को प्रार्थी ने लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पी. राधाकृष्णन के द्वारा सीजीएसपी प्रोजेक्ट धरमपुरा स्थित अपनी भूमि प्लाट नंबर 173 हाउसिंग बोर्ड कालोनी 240/1,312,321 को विक्रय करने के लिये अरून कुमार सिंह को क्रेता ढूंढने के लिये कहा था, जिस पर अरून कुमार के द्वारा अपने रिश्तेदार लक्ष्मण सिंह तथा उनके लड़के प्रत्यूष सिंह को इस संबंध में बताया और दोनों पक्षों के मध्य यह तय हुआ कि राधाकृष्णन की उक्त भूमि को प्रत्यूष सिंह के नाम से 24,32,500/- रूपये में क्रय किया जावेगा। अरून कुमार सिंह के द्वारा उसकी माता बिंदा देवी के नाम से एकाउंट खुलवाकर चेक क्र. 459162, 459164, 459166 कुल रकम 24,32,500/- रूपये में फर्जी हस्ताक्षर कर विक्रय पत्र में उल्लेख कराया। उपरोक्त चेक को टी. राधाकृष्णन के द्वारा बैंक में लगाये जाने पर आरोपी अरून कुमार सिंह, प्रत्यूष सिंह एवं लक्ष्मण सिंह के द्वारा अपनी पहचान के माध्यम से प्रार्थी के बिहाफ पर बैंक मैनेजर से चेक वापस ले लिया। इस प्रकार आरोपियों के द्वारा एक राय होकर 24,32,500/- रूपये मंे से प्रार्थी को केवल 3,39,771/- रूपये अदा कर शेष रकम 20,82,530 रूपये की धोखाधड़ी कर नुकसान पहूंचाया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 77/23 धारा 420,34 भादवि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मामले में पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के क्रम में आरोपी अरून कुमार सिंह को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर बताया कि इसके द्वारा अन्य आरोपियों के साथ मिलकर भूमि को रजिस्ट्री करवाकर उससे संबंधित चेक को प्राप्त कर नष्ट कर दिया है जिसके एवज में इसे 14 लाख रूपये प्राप्त हुआ था जो खर्च कर देना बताया। जिस पर आरोपी अरून कुमार सिंह पिता राम जन्म सिंह उम्र 49 साल पता टाइप 2/25, अंबेडकर पार्क के पास, किरंदुल दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की पता तलाश विवेचना जारी है।