रायपुर। राजधानी की जनता को अब धरने के वजह से होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलने वाला है। क्योंकि एडीएम ने बूढ़ा तालाब का धरना स्थल शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक अब धरनास्थल अब नवा रायपुर स्थित तूता होगा। कोई भी संगठन अब किसी भी तरह का प्रदर्शन, धरना और आंदोलन तूता में ही कर सकेंगे। बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल को हटाने की लगातार उठ रही मांग के बीच शुक्रवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने यह निर्देश जारी किया है। इस फैसले का कर्मचारी संगठनों ने विरोध किया है।