बड़ी खबर
फैशन शो के वैन्यू पर ग्रेनेड विस्फोट, शामिल होने वाली थीं सनी लियोनी

मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में आज सुबह करीब छह बजे एक धमाका हुआ है। ये धमाका एक फैशन शो स्थल पर हुआ। विस्फोट में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इस फैशन शो में एक्ट्रेस सनी लियोनी भी शामिल होने वाली थीं।
इंफाल पूर्व जिले के हप्ता कांगजीबंग में आज सुबह करीब छह बजे एक फैशन शो वैन्यू पर विस्फोटक उपरकरण से विस्फोट हुआ है। जिले के एसपी ने कहा कि आशंका है कि यह चाइनीज ग्रेनेड जैसा उपकरण है। बता दें कि इस फैशन शो में एक्ट्रेस सनी लियोनी भी शामिल होने वाली थीं। यह शो कल यानी 5 फरवरी को आयोजित किया जाना था।
25 जनवरी को हुआ था ब्लास्ट
इससे पहले मणिपुर के उखरूल जिले में 25 जनवरी को ब्लास्ट हुआ है। शाम करीब साढ़े पांच बजे गांधी सर्कल में आईईडी के जरिए ब्लास्ट किया गया था। इस ब्लास्ट से आसपास खड़ी कारों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है।