आदिम जाति कल्याण विभाग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का जीता खिताब, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने एनपीएल में किया जोरदार प्रदर्शन
नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ एवं छत्तीसगढ़ विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त प्रयास से आयोजित नवा रायपुर प्रीमियम लीग (NPL) के अंतर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आदिम जाति कल्याण विभाग एवं नवा रायपुर स्पार्टन्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में आदिम जाति कल्याण विभाग ने 25-17, 25-19 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा एवं सहसंयोजक रामसागर कौशले ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही शासकीय कार्यों के बोझ से समय निकालकर मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना है।
एनपीएल के तहत खेले गए बैडमिंटन महिला सिंगल का विजेता हेमिन बाघे ,मंत्रालय एवं उप-विजेता श्रीमती साधना नेताम,मंत्रालय रही। महिला डबल का विजेता हेमिन बाघे व साधना नेताम रही।वही उप विजेता शालिनी वर्मा एवम् प्रतिभा चन्देल ने 21-08, 21-03 स्कोर कर खिताब जीत ली।
एनपीएल के तहत खेले गए बैडमिंटन पुरुष सिंगल का विजेता सुनील मलानी, एनटीपीसी एवं उप-विजेता पंकज वर्मा,लोक निर्माण विभाग रहा। पुरुष डबल का विजेता पंकज वर्मा एवम् संदीप साहू रहा। वही उप विजेता महेश्वर परिदा एवम् अनवर सिद्दिकी रहे।
इसी तरह एनपीएल के तहत खेले गए कैरम प्रतियोगिता सिंगल का विजेता श्री मिलिंद कुमार छेदैया, वाणिज्य एवम् उद्योग एवं उप-विजेता श्री शैलेष शर्मा,स्कूल शिक्षा विभाग रहा। कैरम डबल का विजेता रामसागर कौशले एवम् शैलेष शर्मा रहा।वही उप विजेता सुरेश कुमार द्विवेदी एवम् विक्की दास रहे।
आज के फाइनल मैच के दौरान एनपीएल के संयोजक कमल वर्मा एवम् सह संयोजक रामसागर कोशले, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा जगदीप बजाज, सचिव जय कुमार साहू, उप कोषाध्यक्ष देवाशीष दास, वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्रभारी अमित पाटिल, जी आर परसे, आर पी भूषाल, बैडमिंटन प्रभारी टाकेश ठाकुर, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष सुरेश ढिढी, टॉप ग्रेड के सुपरवाइजर विष्णु पाटेकर, स्कोरर लुकेश साहू आदि उपस्थित रह कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किए।