
पंजाब। लोहड़ी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा एक परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में कार चालक समेत परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कोठे आला सिंह का रहने वाला परिवार लोहड़ी समारोह में शामिल होने के बाद आल्टो कार से लौट रहा था। गांव चट्ठा ननहेडा और छाहड के मध्य नहरी पानी की हौदी से ऑल्टो कार टकरा कर पलट गई। दर्दनाक हादसे में कार चालक जसप्रीत सिंह (23), उसकी मां चरणजीत कौर (45), रिश्तेदार वीरपाल कौर (28), परमजीत कौर (55) और जपजौत सिंह (6) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 42 वर्षीय सिमरजीत कौर को गंभीर हालत में पटियाला स्थित राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया।