रायपुर। नारायणपुर जिले में सोमवार को हुई घटना की जांच के लिए भाजपा ने कमेटी का गठन किया है। जिसमें भाजपा ने 6 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। इस समिति का गठन प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया है।
इस 6 सदस्यीय जांच समिति में पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर, भाजपा उपाध्यक्ष और विधायक शिवरतन शर्मा, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, भाजपा महामंत्री केदार कश्यप और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह समिति संबंधित स्थानों का शीघ्र दौरा कर इस गठन से संबंधित तथ्यों का अन्वेषण कर अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी।