क्रिसमस के कुछ दिनों बाद चर्च में तोड़फोड़, बाल यीशु की मूर्ति को भी पहुंचाया नुकसान
कर्नाटक। क्रिसमस के दो दिन बाद मैसूर में एक चर्च में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की और चर्च में बाल जीसस की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाया। मैसूरु के पेरियापटना स्थित सेंट मैरी चर्च में ये तोड़फोड़ की गई। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस आरोपी की पहचान के लिए चर्च परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
चर्च के एक कर्मचारी ने मंगलवार शाम 6 बजे तोड़फोड़ देखते ही तुरंत एक पादरी को इसकी सूचना दी। पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने चर्च में प्रवेश करने के लिए पिछले दरवाजे को तोड़ा। पुलिस अधीक्षक, मैसूरु ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि “हम आस-पास के कैमरों द्वारा रिकॉर्ड किए गए सीसीटीवी फुटेज से सुराग ढूंढ रहे हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यह चोरी है, क्योंकि वे पैसे लेकर फरार हो गए हैं और चर्च के बाहर रखा एक संग्रह बॉक्स भी ले लिया है।”