जिस बच्ची की तलाश में रेस्क्यू टीम ने निकाला कुएं का पानी, वो अपने ही घर में मिली, पढ़े मामला…

मध्यप्रदेश। सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के जजनगरा गांव में एक बच्ची के कुएं में गिर जाने की खबर से हड़कंप मच गया। स्टेट कमांडर सेंटर ने आनन फानन में रेस्क्यू टीम भेज दी, जिसने घंटों खोजबीन की, कुएं का पानी भी बाहर निकाल फेंका लेकिन आखिर में बच्ची अपने घर में मिली।
हासिल जानकारी के मुताबिक स्टेट कमांड सेंटर को बुधवार की दोपहर खबर मिली कि 10 वर्ष की सेजल सिंह पिता रामनरेश सिंह के कुएं में गिर गई है। स्टेट कमांडर सेंटर के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम और होमगार्ड के जवान जजनगरा पहुंचे और वहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। कुएं में पानी ज्यादा था लिहाजा फ्लोटिंग पंप का बंदोबस्त किया गया और कुएं के पानी को बाहर निकाला जाने लगा। मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा थी। सब ने खूब तलाशा लेकिन कुएं के अंदर सेजल का पता नहीं चला।
देर शाम तक घंटों चली तलाश के बावजूद सेजल का पता न चलने पर परिजन निराश थे। जब इतने सब के बाद भी बच्ची नहीं मिली तो परिजनों से एक बार अन्य स्थानों पर भी तलाश करने को कहा गया। जब परिजनों ने दोबारा ढूंढते हुए घर पहुंचे तो सेजल घर के अंदर ही डरी सहमी छिपी मिली।
दरअसल सेजल कुएं में नहाने गई थी लेकिन रस्सी बाल्टी पानी में डूब गई। डांट के डर से वह लोटा और अपने कपड़े वहीं छोड़कर घर मे छिपकर बैठ गई। कपड़े, चप्पल और लोटा कुएं के पास होने के बावजूद सेजल के न दिखने पर परिजनों ने समझा कि वह कुएं में गिर गई।