पानी को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी
उत्तर प्रदेश। फतेहपुर में नल से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने मिलकर बुजुर्ग महिला की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने का बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
जिले के असोथर थाना क्षेत्र के शुक्ररु का डेरा मजरे सरकंडी गांव में बीती रात नल में पानी भरने को लेकर राजा राम निषाद की 60 वर्षीय पत्नी विजय देवी से पड़ोसी महिला का विवाद हो गया। जिस पर महिला ने अपने पति व बेटे के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला को लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। जब तक मृतक के परिजन पहुंचे तीनों मौके से भाग चुके थे। मृतक के परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर महिला के पति के तहरीर पर फरार महिला व उसके बेटे पति पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया।