क्राइम
मां ने बेटे को उतारा मौत के घाट, फिर गड्ढे में दफनाई लाश, ऐसे हुआ खुलासा

बिहार। औरंगाबाद जिले से हत्या की खौफनाक वारदात सामने आई है जहां मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज में एक मां ने अपने ही 15 साल के बेटे की हत्या कर दी। इतना ही नहीं महिला ने बेटे की लाश को घर में ही गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया। जब लाश से दुर्घंध आने लगी तब मामले का खुलासा हुआ।
शव से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद बंद पड़े घर को तत्काल सील कर दिया गया। फिर पटना से एफएसएल की टीम के आने के बाद घर में गड्ढा को खोदकर उसमें से किशोर की लाश निकाली गई। मामले में जब आरोपी महिला से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 3 महीने पहले इस महिला की 17 वर्षीय बेटी की भी संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।